/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/30/19-76-14-train_5.jpg)
कोहरे की वजह से 28 ट्रेने देरी से और 1 रद्द
सोमवार को सर्द हवाओं और कोहरे ने अचानक दिल्ली की ठंड बढ़ा दी है। रविवार को भी दिन में आसमान में धुंध छाई रही। मौसम वैज्ञानिकों ने पहले ही सोमवार को भी धुंध व कोहरा छाए रहने की संभावना है।
रविवार को अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कोहरे के कारण 28 ट्रेन देरी से चल रही है। 10 ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है जबकि एक ट्रेन को कैंसल कर दिया गया है।
28 trains arriving late, 10 rescheduled and 1 cancelled due to #fog and other operational reasons #Delhi
— ANI (@ANI_news) January 30, 2017
कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ाने भी प्रभावित हुई है। इस वक्त आईजीआई एयरपोर्ट पर विजीब्लिटी 125 मीटर है। अमृतसर और सीसीयू की उड़ानों को फिलहार रोक दिया गया है।
Landing operations at Delhi Airport suspended due to dense #fog in the national capital.
— ANI (@ANI_news) January 30, 2017
आने वाले दिनों में धूप व छांव के साथ मिलाजुला दिन रहेगा। दिन में सर्दी बढ़ने के साथ कोहरा कम होगा।
#WATCH: National capital, Delhi covered under thick fog blanket; vehicular movement affected. pic.twitter.com/OiLBivTNoY
— ANI (@ANI_news) January 30, 2017