Advertisment

कोहरे की वजह से राजस्थान में 8 लोगों की मौत, दिल्ली में कई फ्लाइट्स रद्द

लो विज़िबिलिटी की वज़ह से ट्रेन और फ्लाइट्स की आवाज़ाही में भी देरी हो रही है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
कोहरे की वजह से राजस्थान में 8 लोगों की मौत, दिल्ली में कई फ्लाइट्स रद्द

दिल्ली में कई फ्लाइट्स रद्द

Advertisment

दिल्ली और उत्तर भारत के ज़्यादातर हिस्से में बुधवार से ही कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। लगातार तीसरे दिन भी कोहरे का प्रकोप जारी है।

राजस्थान में कोहरे की वजह से शुक्रवार को दो अलग अलग रोड एक्सीडेंट में आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच लोग घायल हो गए।

लो विज़िबिलिटी की वज़ह से ट्रेन और फ्लाइट्स की आवाज़ाही में भी देरी हो रही है। ताज़ा हालात को देखते हुए शनिवार सुबह के लिए 7 फ्लाइट्स की आवाज़ाही रद्द कर दी गयी, जबकि 94 फ्लाइट्स के समय में बदलाव कर दिया गया।

कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी की थी। बुधवार से ही दिल्ली एनसीआर में ठंड महसूस हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ी इलाक़ों में हो रही बर्फ़बारी की वजह से दिल्ली और आसपास के इलाक़ों में तापमान में गिरवाट देखी जा रही है।

कोहरे की वजह से लोगों को सड़कों पर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विज़िबिलिटी कम होने की वजह से गाड़ियों की रफ़्तार काफी धीमी है।

आने वाले दिनों में कोहरा अभी और घना होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक़ दिसंबर के महीने में इस साल मिट्टी में नमी होने के कारण कोहरा ज्यादा पड़ेगा और आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी।

fog weather road accident in rajsthan Flight Cancel Train late train
Advertisment
Advertisment
Advertisment