RJD नेता रघुवंश प्रसाद बोले, लालू यादव को गंदी राजनीति में फंसाया गया; फैसले के खिलाफ जाएंगे HC

रघुवंश प्रसाद ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि लालू यादव को राजनीतिक प्रतिस्पर्धा की वजह से फंसाया गया है और वो इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ हाई कोर्ट जाएंगे।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
RJD नेता रघुवंश प्रसाद बोले, लालू यादव को गंदी राजनीति में फंसाया गया; फैसले के खिलाफ जाएंगे HC

रघुवंश प्रसाद सिंह, आरजेडी नेता (एएनआई)

आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी प्रमुख लालू यादव को राजनीतिक प्रतिस्पर्धा की वजह से चारा घोटाला मामले में फंसाया गया है। उन्होंने कहा है कि वो इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ हाई कोर्ट जाएंगे।

Advertisment

रघुवंश प्रसाद सिंह ने चारा घोटाला की जांच कर चुके आइपीएस अधिकारी एपी दुराई की आत्‍मकथा का हवाला देते हुए कहा है कि लालू प्रसाद निर्दोष हैं।

रघुवंश प्रसाद ने बताया, 'दुराई ने लिखा है कि लालू को उनके कुछ राजनीतिक दुश्‍मनों ने जान-बूझकर फंसाया, जिसके स्‍पष्‍ट कारण थे।'

उन्होंने कहा, 'केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार सीबीआइ को हथियार बना लालू प्रसाद यादव के खिलाफ साजिश कर रही है लेकिन आरजेडी झुकने वाली नहीं है। यह जनता की लड़ाई है।

प्रसाद ने कहा, 'कोर्ट ने चारा घोटाला में शनिवार को लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया। उन्‍हें तीन जनवरी को सजा सुनाई जाएगी। लेकिन 1.76 लाख करोड़ के टूजी घोटाला में जज ने सीबीआइ ने बखिया उघेड़ दी। हाल ही में आदर्श घोटाला में भी अशोक चव्हाण पर भी मुकदमा को गलत माना गया।'

चारा घोटाला: पूर्व CM लालू यादव का नया पता- बिरसा मुंडा जेल, कैदी नंबर 3351

उन्होंने कहा, 'सीबीआइ ने केंद्र सरकार का विरोध करने के कारण लालू को बेवजह फंसाया है।'

रघुवंश प्रसाद सिंह ने रविवार को रांची में मीडिया से बातचीत के दौरान ये बात कही।

इससे पहले लालू प्रसाद ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'आप परेशान कर सकते हैं, लेकिन पराजित नहीं कर सकते।'

लालू ने खुद को 'गुदड़ी का लाल' बताते हुए इशारों ही इशारों में बीजेपी को चुनौती देते हुए ट्वीट किया, 'ये सुनो कान खोलकर, आप इस गुदड़ी के लाल को परेशान कर सकते हो, पराजित नहीं। झूठे जुमले बुनने वालों, सच अपनी जिद पर अड़ा है। धर्मयुद्ध में लालू अकेला नहीं, पूरा बिहार साथ खड़ा है।'

एक अन्य ट्वीट में लालू ने बीजेपी को 'धूर्त' बताते हुए आरोप लगाया, "धूर्त बीजेपी अपनी जुमलेबाजी व कारगुजारियों को छुपाने और वोट प्राप्त करने के लिए विपक्षियों का 'पब्लिक पर्सेप्शन' बिगाड़ने के लिए राजनीति में अनैतिक और द्वेष की भावना से ग्रस्त गंदा खेल खेलती है।"

क्या लालू यादव की विरासत संभाल पाएंगे तेजस्वी, ये है सबसे बड़ी चुनौतियां

उन्होंने अपने अंदाज में संघर्ष जारी रखने की घोषणा करते हुए कहा, 'साथ हर बिहारी है, अकेला सब पर भारी है, सच की रक्षा करने को, लालू का संघर्ष जारी है।'

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, 'मरते दम तक सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ता रहूंगा। जगदेव बाबू ने गोली खाई, हम जेल जाते रहते हैं, लेकिन मैं झुकूंगा नहीं। लड़ते-लड़ते मर जाऊंगा, लेकिन मनुवादियों को हराऊंगा।'

बता दें कि शनिवार को रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले से संबंधित एक मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को दोषी करार दिया, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र और अन्य छह आरोपियों को बरी कर दिया। इस मामले में सज़ा तीन जनवरी को सुनाई जाएगी।

चारा घोटाला: तेजस्वी ने लालू के खिलाफ लगाया साजिश ​का आरोप

Source : News Nation Bureau

fodder scam case Lalu Yadav High Court RJD Raghuvansh Prasad
      
Advertisment