Fodder scam case: चारा घोटाले मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को मिली जमानत

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. शनिवार को झारखंड हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को जमानत दे दी है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Lalu Prasad Yadav

rjd supremo lalu prasad yadav ( Photo Credit : फाइल फोटो)

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को कोर्ट से बड़ी राहत मिली हैं. शनिवार को झारखंड हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को जमानत दे दी है. बता दें कि हाईकोर्ट ने चारा घोटाले के इस मामले में दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपए की अवैध निकासी के केस में लालू यादव को जमानत दी है. पिछली कई सुनवाई के दौरान सजा की आधी अवधि पूरी नहीं होने के कारण उन्हें जमानत नहीं मिली थी. फैसला सुनाते हुए रांची हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि जमानत के लिए लालू को एक लाख रुपये का मुचलका देना होगा. जुर्माने में दस लाख रुपये जमा करना होगा. इसके अलावा उन्हें अपना पासपोर्ट जमा कराना होगा. साथ ही बिना कोर्ट की अनुमति के विदेश नहीं जा सकेंगे. 

Advertisment

मालूम हो कि दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की अदालत ने सात- सात साल की सजा दो अलग अलग धाराओं में सुनाई थी. लालू यादव को चाईबासा के दो मामले और देवघर के एक मामले में पहले से ही जमानत मिल चुकी है. दुमका मामले में जमानत मिलने के बाद लालू यादव के जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया है. फिलहाल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का एम्स में इलाज चल रहा है.

HIGHLIGHTS

  •  दुमका कोषागार से अवैध निकासी के केस में हाईकोर्ट ने लालू यादव को जमानत दी गई है
  • लालू प्रसाद यादव को अलग-अलग धाराओं में 7-7 साल की सजा सुनाई गई थी
  • फिलहाल लालू आरजेडी सुप्रीमो का इलाज एम्स में चल रहा है
Fodder Scam आरजेडी लालू प्रसाद यादव RJD चारा घोटाला lalu prasad yadav आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव RJD Supremo Lalu Prasad Yadav
      
Advertisment