/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/12/60-arun-jaitley.jpg)
अरुण जेटली, वित्त मंत्री (फाइल फोटो)
किसानों की कर्ज माफी पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बड़ा बयान दिया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि राज्य सरकारें चाहें तो अपने खर्चे से किसानों का कर्ज माफ कर सकती हैं।
अरुण जेटली ने कहा, 'महाराष्ट्र जैसे राज्य जो किसान ऋण माफी के लिए उत्सुक हैं, उन्हें अपने संसाधनों से धन जुटाना चाहिए।'
वित्त मंत्री का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब एक दिन पहले ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार ने राज्य के किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की है। महाराष्ट्र सरकार के इस ऐलान के बाद राज्य के किसानों ने सोमवार से अपना आंदोलन वापस लेने का ऐलान कर दिया था।
हाल ही में मध्य प्रदेश में कर्ज माफी की मांग को लेकर किसानों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए महाराष्ट्र के किसानों ने भी कर्ज माफी की मांग दोबारा शुरु कर दी थी। मध्य प्रदेश की घटना से सबक लेते हुए राज्य सरकार ने इस मामले को तूल न पकड़ने देने की आशंका के चलते कर्ज माफी का ऐलान कर दिया है।
States like Maharashtra that are keen on farmer loan waiver should generate funds from their own resources: Finance Minister Arun Jaitley pic.twitter.com/BBml2gmZ0V
— ANI (@ANI_news) June 12, 2017
आंदोलन के आगे झुकी महाराष्ट्र सरकार, किसानों की कर्ज माफी का ऐलान
महाराष्ट्र सरकार ने छोटे और मझोले किसानों के 30,000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किए जाने का ऐलान किया है। बता दें कि मध्य प्रदेश में किसानों के प्रदर्शन के दौरान 6 किसानों की मृत्यु के बाद किसानों का विरोध उग्र और हिंसक हो गया था।
इस बीच तेलंगाना राज्य के भी किसान सरकार से उचित मुआवजा और कर्ज माफी की मांग कर रहे है।
किसानों का कर्ज पीएम मोदी के कोट बेचकर चुकाया जा सकता हैः शिवसेना
बीते महीने तेलंगाना के किसानों ने दिल्ली में प्रदर्शन किया था। यही हाल पंजाब के किसानों का भी है वो भी सरकार से कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं। ऐसे में ऐसी आशंका भी जताई जा रही है कि पंजाब के किसान भी प्रदर्शन पर उतर सकते हैं।
इस घोषणा के बाद सोमवार को वित्त मंत्री के महाराष्ट्र सरकार की कर्ज माफी के प्रश्न पर सवाल पूछते हुए यह बात कही है।
मनोरंजन: इरफान खान ने शुरू की हॉलीवुड फिल्म Puzzle की शूटिंग, फैंस के लिए शेयर की ये सेल्फी
कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau