वित्तमंत्री अरुण जेटली ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के अन्य पांच नेताओं के खिलाफ दायर मानहानि के केस में दिल्ली हाई कोर्ट में अपना बयान दर्ज किया है।
FM Arun Jaitley has recorded his statement in Delhi HC, in civil defamation case filed by him against Kejriwal and 5 other AAP leaders.
— ANI (@ANI_news) December 6, 2016
दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले पर अगली सुनवाई की तारीख 6 और 7 मार्च रखी है।
Delhi High court fixes 6th and 7th March date for further arguments in the case.
— ANI (@ANI_news) December 6, 2016
केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप जेटली पर लगाया था। जिसके बाद जेटली ने दिसंबर 2015 में दिल्ली हाईकोर्ट में आप के खिलाफ 10 करोड़ का मानहानि का केस और आप के नेताओं, केजरीवाल, संजय सिंह, कुमार विश्वास, दीपक वाजपेयी, राघव चड्डा और आशुतोष के खिलाफ पाटियाला हाउस कोर्ट में आपराधिक केस दर्ज करवाया था।
जेटली का कहना है कि आप के नेताओं के गलत बयान की वजह से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है।
HIGHLIGHTS
- अरुण जेटली ने मानहानि के केस में दिल्ली हाई कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया।
- दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले पर अगली सुनवाई की तारीख 6 और 7 मार्च रखी है।
- अरुण जेटली ने केजरीवाल, संजय सिंह, कुमार विश्वास, दीपक वाजपेयी, राघव चड्डा और आशुतोष के खिलाफ पाटियाला हाउस कोर्ट में आपराधिक केस दर्ज करवाया था।