वित्तमंत्री अरुण जेटली ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के अन्य पांच नेताओं के खिलाफ दायर मानहानि के केस में दिल्ली हाई कोर्ट में अपना बयान दर्ज किया है।
दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले पर अगली सुनवाई की तारीख 6 और 7 मार्च रखी है।
केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप जेटली पर लगाया था। जिसके बाद जेटली ने दिसंबर 2015 में दिल्ली हाईकोर्ट में आप के खिलाफ 10 करोड़ का मानहानि का केस और आप के नेताओं, केजरीवाल, संजय सिंह, कुमार विश्वास, दीपक वाजपेयी, राघव चड्डा और आशुतोष के खिलाफ पाटियाला हाउस कोर्ट में आपराधिक केस दर्ज करवाया था।
जेटली का कहना है कि आप के नेताओं के गलत बयान की वजह से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है।
HIGHLIGHTS
- अरुण जेटली ने मानहानि के केस में दिल्ली हाई कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया।
- दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले पर अगली सुनवाई की तारीख 6 और 7 मार्च रखी है।
- अरुण जेटली ने केजरीवाल, संजय सिंह, कुमार विश्वास, दीपक वाजपेयी, राघव चड्डा और आशुतोष के खिलाफ पाटियाला हाउस कोर्ट में आपराधिक केस दर्ज करवाया था।