Advertisment

अफगानिस्तान में बाढ़ का कहर, 6 लोगों की मौत और 8 घायल

अफगानिस्तान में बाढ़ का कहर, 6 लोगों की मौत और 8 घायल

author-image
IANS
New Update
Flooding kill

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

अफगानिस्तान में हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश और बाढ़ में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से कहा, 30 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, सात पुल टूटे हैं, 832 पशुओं की मौत हो गई है और किसान की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित प्रांतों में कुनार, नूरिस्तान, बदख्शां, पक्तिया, तखर, घोर और परवन शामिल हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, इससे पहले देश के कुछ प्रांतों, जैसे बदख्शां, ताखर, बागलान, नूरिस्तान, कुनार, लगमन, परवान और कपिसा में 10 से 25 मिमी बारिश हुई। गौरतलब है कि मई 2022 में बाढ़ ने अफगानिस्तान के कई हिस्सों को प्रभावित किया था। उस दौरान 429 लोग मारे गए थे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment