FLood Update: हिमाचल से लेकर ओडिशा तक बाढ़ का कहर, इन राज्यों के लिए जारी हुआ बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में देश के तमाम राज्यों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. भागलपुर में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. ओडिशा में नदियां उफान पर हैं.

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में देश के तमाम राज्यों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. भागलपुर में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. ओडिशा में नदियां उफान पर हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
flood

flood ( Photo Credit : file photo)

FLood Update And IMD Rainfall Alert: देश के तमाम हिस्सों में हो रही बारिश (Rain) के चलते कई इलाके बाढ़ (Flood) की चपेट में आ गए हैं. बीते दिनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में यमुना (Yamuna) खतरे के निशान को पार कर गई थी और तमाम इलाके जलमग्न  हो गए थे. इस बीच मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में देश के तमाम राज्यों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. IMD के मुताबिक, अगले तीन से चार दिनों के दौरान पूर्वी और पूर्वी मध्य भारत के हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिलेगी. साथ ही ओडिशा के उत्तरी हिस्सों में आज यानी दो अगस्त और पूर्वी मध्य प्रदेश में तीन अगस्त को भारी बारिश देखने को मिल सकती है.

Advertisment

बाढ़ ने मचाई तबाही 

हिमाचल प्रदेश में कुछ दिन पहले बाढ़ का भयावह मंजर देखने को मिला था. कुल्लू जिले के मनाली में ब्यास नदी में आई बाढ़ में पंजाब रोडवेज की बसबह गई थी. प्रशासन की टीम ने बाढ़ में बही बस को नदी से निकाल लिया है. बस के नीचे से तीन शव बरामद किए गए हैं. बस के चालक और परिचालक के अलावा एक ही परिवार के नौ लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. हाल में आई बाढ़ से कुल्लू और मनाली जिलों को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. बड़ी संख्या में एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी की सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है.

भागलपुर में बढ़ा गंगा का जलस्तर 

बिहार के भागलपुर में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.  नदी का पानी बढ़ने से दियारा इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. निचले इलाकों में पानी घुस गया है वहीं किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सैकड़ों एकड़ में लगी सब्जियां पानी में डूब गई हैं. पानी बढ़ने की वजह से नदी किनारे रहने वाले लोगों की मुसीबतें भी बढ़ गई हैं.

बारिश की वजह से उफान पर नदियां 

ओडिशा में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से तमाम नदी नाले उफान पर आ गए हैं. बंशधारा और वैतरणी नदियां खतरे के निशान को पार कर गई हैं. शहरी क्षेत्रों में बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न नजर आ रही हैं. लगातार हो रही वर्षा और बाढ़ को देखते हुए 14 जिलों के सभी शिक्षा संस्थानों में दो दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है. 

भारी बारिश का अलर्ट

फिलहाल मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पूर्व भारत के हिस्सों में तीन से छह अगस्त के बीच बारिश की गतिविधियों में तेजी देखने को मिलेगी. वहीं, मध्य महाराष्ट्र में भी अगले तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में दो अगस्त से 5 अगस्त के बीच हल्की से मध्यम, वहीं कुछ इलाकों में भारी बारिश देखने को मिलेगी. 

HIGHLIGHTS

  • बारिश की वजह से उफान पर हैं ओडिशा में नदियां.
  • IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट.
  • भागलपुर में बढ़ा गंगा नदी का जलस्तर.

Source : News Nation Bureau

imd Monsoon Rain Rain flood updates flood
      
Advertisment