Monsoon Update: पूरे देश में बारिश ने कहर बरपा रखा है. असम, जम्मू-कश्मीर, बिहार, हिमाचल आदि कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. राज्य सरकारें लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का काम कर रही हैं. वहीं यहां पर पहुंचे पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर भी खास पहल की जा रही है. हिमाचल के नेशनल हाइवे पर तगड़ा जाम देखने को मिल रहा है. यहां पर कई गाड़ियां जाम में फंसी हुई हैं. लोगों को जाम में घंटो इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं असम के जिला बारपेटा में भारी बारिश के कारण करीब 170 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
जम्मू-कश्मीर पुंछ के मेंढर में भारी बारिश की वजह से हरनी नाले में अचानक बाढ़ आ गई. एक शख्स को लोगों ने बड़ी मुश्किल से बचाया.
हिमाचल प्रदेश के मंडी में राष्ट्रीय राजमार्ग 3 पर हनोगी माता मंदिर के पास अचानक आई बाढ़ के कारण यातायात रुक गया. प्रशासन अलर्ट पर है. सभी अधिकारियों को स्थिति संभालने का आदेश दिया गया है. वाहनों की आवाजाही रोकने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
लगातार बारिश के बाद जल स्तर बढ़ने से असम के नलबाड़ी में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. राज्य में बाढ़ की स्थिति पर असम के मंत्री रंजीत कुमार दास ने बताया राज्य में बारिश के कारण 20 जिले और 5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. हमारे मंत्री प्रभावित जिलों का दौरा कर रहे हैं. हम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जल स्तर में वृद्धि की नियमित रूप से निगरानी कर रहे हैं. बाढ़ की स्थिति के कारण 19 जिलों के लगभग 4.89 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
लगातार बारिश के बाद कांगड़ा शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है.आईएमडी हिमाचल प्रदेश ने आज 24 घंटे के लिए अचानक बाढ़ के खतरे की चेतावनी जारी की. हिमाचल प्रदेश में चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, सिरमौर और मंडी जिलों के कुछ जलक्षेत्रों और पड़ोस में मध्यम से उच्च जोखिम की आशंका है.
Source : News Nation Bureau