Advertisment

Flipstart Days Sale: Flipkart की बंपर सेल शुरू, आधी कीमत में मिल रहे हैं ये प्रोडक्ट

अगले तीन दिनों तक चलने वाली Flipkart की Flipstart Days सेल में ग्राहकों को EMI और एक्सजेंच में प्रोडक्ट खरीदने का ऑफर दिया जा रहा है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Flipstart Days Sale: Flipkart की बंपर  सेल शुरू, आधी कीमत में  मिल रहे हैं ये प्रोडक्ट
Advertisment

Flipkart से ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए अच्छी खबर है. Flipkart की Flipstart Days सेल आज यानी 1 जून से शुरू हो गई है, जिसमें आपको कई बेहतरीन ऑफर्स मिलेंगे. इस सेल में ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक, गैजेट और होम अप्लायंस जैसे प्रोडक्ट्स आधी से कम कीमत में खरीद सकते हैं. वहीं Axis Bank के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर ग्राहकों 10 फीसदी की एक्सट्रा Discount भी मिलेगा. जानकारी के मुताबिक इस सेल में ग्राहकों को EMI और एक्सजेंच में प्रोडक्ट खरीदने का ऑफर दिया जा रहा है.

किस प्रोडक्ट पर कितनी छूट

Flipkart की Flipstart Days सेल में इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर 80 फीसदी की बंपर छूट दी गई है. इसमें SONY और JBL जैसी कंपनी के हेडफोन पर 70 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है, वहीं HP और Acer जैसे लैपटॉप आपको केवल 12,990 की शुरुआती कीमत के साथ मिल सकते हैं. इसके अलावा पावर बैंक आपको केवल 100 रुपए की कीमत में मिल सकते हैं. इसके अलावा फैशन प्रोडक्ट्स पर इस सेल में 40 से 80 फीसदी की छूट दी जा रही है. 

वहीं बात करें टीवी और होम अप्लायंसेज की तो इन पर 75 फीसदी का डिस्काउंट हैं. इसके अलावा AC और फ्रिज जैसे प्रोडक्ट्स पर 50 फीसदी की छूट दी जारही है. Flipkart की ये बंपर सेल आज से शुरू हो गई है और अगले तीन दिनों तक चलेगी. 

Source : News Nation Bureau

flipkart salew dicsount flipkart bumber discount Flipkart sale flipkart Flipstart Days sale flipkart mega sale. 50 percent discount flipkart sale start today
Advertisment
Advertisment
Advertisment