जेपी नड्डा ने मंडी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, बोले- केंद्र सरकार हमेशा हिमाचल प्रदेश के साथ खड़ी है
दिल्ली में अचानक तेज बारिश ने लोगों की बढ़ाई समस्या, मौसम विभाग का रेड अलर्ट
छोटे बच्चे ने अजगर को समझ लिया खिलौना, फिर खेल-खेल में हुआ कुछ ऐसा!
तो यूरोप की सच्चाई अब किसी से छिपी नहीं रही, युवक ने खोल दी सारी पोल
UP News: पूत बना कपूत, अपने ही पिता और बहन की बेरहमी से ले ली जान, सामने आई ये वजह
पानी के नीचे मिला हज़ारों साल पुराना मंदिर, देख लोगों ने कहा- 'असंभव है ये'
'वॉर 2' में ऋतिक संग काम करना 'अविस्मरणीय' रहा : कियारा आडवाणी
कन्फ्यूशियस म्यूजियम में चीनी परंपरा और संस्कृति का अनोखा मेल
महुआ मोइत्रा के आरोप पर टंकधर त्रिपाठी का तंज- भारत कोई धर्मशाला नहीं

बेंगलुरु: फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय को पेमेंट देने की बजाए उतारा मौत के घाट

आरोपी वरुण ने कुछ घंटों तक बॉडी को जिम में छिपाकर रखा। वह सबके जाने का इंतज़ार करता रहा।

आरोपी वरुण ने कुछ घंटों तक बॉडी को जिम में छिपाकर रखा। वह सबके जाने का इंतज़ार करता रहा।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
बेंगलुरु: फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय को पेमेंट देने की बजाए उतारा मौत के घाट

फाइल फोटो

यहां ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट 'फ्लिपकार्ट' के डिलीवरी ब्वॉय के मर्डर का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वह (मृतक) जिस शख्स को मोबाइल की डिलीवरी देने गया था, उसने पेमेंट करने की बजाय उसका कत्ल कर दिया।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, वरुण नाम के जिम ट्रेनर ने फ्लिपकार्ट से 12 हजार रुपये का मोबाइल ऑर्डर किया था। डिलीवरी ब्वॉय नंजुनदास स्वामी ऑर्डर का सामान लेकर वरुण के पास पहुंचा। वरुण के पास पैसे नहीं थे, लेकिन उसे मोबाइल लेना था। इसलिए पहले तो उसने नंजुनदास पर गमले और लोहे की रॉड से हमला किया। इसके बाद चाकू से गर्दन काट दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी वरुण ने कुछ घंटों तक बॉडी को जिम में छिपाकर रखा। वह सबके जाने का इंतज़ार करता रहा। इसके बाद वह बॉडी को जिम के बेसमेंट में खींच कर ले गया और वहां छिपा दिया।

दो दिनों तक नंजुनदास स्वामी का कुछ पता नहीं चला तो घरवालों ने उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जहां-जहां नजुंनदास को सामान की डिलीवरी देनी थी, पुलिस वहां-वहां पूछताछ कर आखिरकार जिम तक पहुंच गई। इस घटना के बाद वरुण जिम नहीं गया था। ऐसे में पुलिस को उसके ऊपर शक हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस का कहना है कि वरुण ने मर्डर के लिए पहले ही साजिश की थी, क्योंकि उसने वारदात को अंजाम देने के एक दिन पहले ही जिम में किचन नाइफ रख दिया था। वहीं, फ्लिपकार्ट की प्रवक्ता ने कहा कि नजुंनदास स्वामी कंपनी के लिए काम करता था। उसके परिवार की आर्थिक मदद की जाएगी।

HIGHLIGHTS

  • दो दिन तक ख़बर नहीं मिलने पर घरवालों ने दर्ज कराई रिपोर्ट
  • मृतक के घरवालों की आर्थिक मदद करेगी कंपनी

Source : News Nation Bureau

FlipKart
      
Advertisment