logo-image

बारिश से जलभराव के बावजूद इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे में उड़ान जारी

बारिश से जलभराव के बावजूद इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे में उड़ान जारी

Updated on: 11 Sep 2021, 04:45 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली में शनिवार सुबह भारी बारिश के चलते इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के कुछ हिस्सों सहित कई इलाकों में जलभराव हो गया है।

हवाईअड्डे टर्मिनल 3 के आगमन क्षेत्र में जलभराव होगा। जिसके बाद आधे घंटे में पानी को निकल दिया गया।

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार देर रात से लगातार हो रही बारिश के बाद यह हुई।

हालांकि, हवाईअड्डे पर उड़ान संचालन निर्बाध रूप से जारी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.