ट्रेन लेट होने पर भड़के रेल मंत्री, अधिकारियों को चेतावनी, ट्रेन समय पर चलाएं या कार्रवाई का करें सामना

ट्रेनों के लेट चलने की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अधिकारी या तो ट्रेनों के समय पर चलना सुनिश्चित करें या फिर 'कार्रवाई' का सामना करें।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
ट्रेन लेट होने पर भड़के रेल मंत्री, अधिकारियों को चेतावनी, ट्रेन समय पर चलाएं या कार्रवाई का करें सामना

ट्रेनों के लेट चलने की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अधिकारी या तो ट्रेनों के समय पर चलना सुनिश्चित करें या फिर 'कार्रवाई' का सामना करें।

Advertisment

मंत्रालय ने जोनल हेड को निर्देश दिया गया है कि नाइट शिफ्ट में रात के 10 बजे से सुबह 7 बजे तक एक सीनियर लेवल के अधिकारी को तैनात किया जाए। ट्रेनों के परिचालन में हो रही देरी को रोकने और उसकी स्थिति पर निगरानी रखने और समस्याओं को सुलझाने के लिए यह फैसला लिया गया है।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भारतीय रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट NTES (नैशनल ट्रेन एन्क्वाइअरी सिस्टम) पर उपलब्ध ट्रेनों के समय का डेटा और वास्तविक समय को लेकर यात्रियों के अनुभव के अंतर का भी संज्ञान लिया। उन्होंने अधिकारियों को लिखे पत्र में इस समस्या से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें: लोन डिफॉल्ट केसः शराब कारोबारी विजय माल्या लंदन में हुए गिरफ्तार, जल्द लाए जाएंगे भारत

इस साल पिछले वर्ष की तुलना में 1 से 16 अप्रैल के बीच में ट्रेनों के समय पर चलने की दर 84 फीसदी से घटकर 79 फीसदी हो गई है। साथ ही इस दर में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

जोनल रेलवे के भी प्रदर्शन विश्लेषण में ट्रेनें समय पर नहीं चल रही हैं। जिन ज़ोन का डेटा आया है उसके अनुसार पूर्वी रेलवे (-8.9 फीसदी), पूर्वोत्तर रेलवे (-11 फीसदी), मध्यपूर्व रेलवे (-10 फीसदी), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (-11 फीसदी), पश्चिम मध्य रेलवे (-8 फीसदी) तथा कोंकण रेलवे (-6.9 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को निर्देश, राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत पर राष्ट्रीय नीति तैयार करे सरकार

विश्लेषणों में पाया गया है कि 11 डिविजनों का भी प्रदर्शन अनुमान से कम है। इनमें वाराणसी, मुंबई, दानापुर, समस्तीपुर, झांसी, जबलपुर डिविजन शामिल हैं।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु के निर्देश के अनुसार इन अधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर बोर्ड के पंक्चुअलिटी कंट्रोल पर प्रतिदिन के हिसाब से उपलब्ध रहेंगे।

ये भी पढ़ें: यूपीः योगी आदित्यनाथ सरकार का फैसला, गोरखपुर, आगरा एयरपोर्ट के नाम बदले जाएंगे

आईपीएल की खबरों के लिये यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Suresh prabhu Train delays
      
Advertisment