आंध्र प्रदेश को केंद्र सरकार से विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए वाईएसआर कांग्रेस के पांच सांसदों ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा में वाईएसआर के नौ सांसद हैं।
सभी सांसद लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। बता दें कि राज्य को विशेष दर्जा की मांग देने की मांग पर आंध्र प्रदेश की दोनों बड़ी पार्टियां तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और वाईएसआर कांग्रेस अड़ी हुई है।
विशेष दर्ज की मांग को लेकर टीडीपी बजट सत्र के दूसरे चरण में आए दिन हंगामा कर रही है। हंगामे के कारण सत्र भी सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है।
संसद के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। 5 मार्च से बजट सत्र के दूसरे चरण में पिछले 21 दिनों में एक बार भी संसद के दोनों सदन पूरे दिन तक नहीं चल पाई।
बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से 9 फरवरी तक चला था इस दौरान वित्त वर्ष 2017-18 का आर्थिक सर्वे और 2018-19 का बजट पेश किया गया था।
पिछले 21 दिनों से संसद के दोनों सदन हंगामें की भेंट चढ़ रहा है और बिना किसी महत्वपूर्ण कामों के स्थगित होता रहा है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau