Advertisment

चतरा में मारे गए पांच नक्सली कमांडरों पर था 60 लाख का इनाम, 247 मुकदमे हैं दर्ज (लीड-1)

चतरा में मारे गए पांच नक्सली कमांडरों पर था 60 लाख का इनाम, 247 मुकदमे हैं दर्ज (लीड-1)

author-image
IANS
New Update
Five Naxalite

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

झारखंड-बिहार के सीमांत इलाके में सोमवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में जो पांच भाकपा माओवादी नक्सली कमांडर मारे गए हैं, उन सभी पर कुल मिलाकर 60 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। इनमें दो कमांडरों गौतम पासवान और अजीत उरांव पर 25 -25 लाख के इनाम थे, जबकि दो अन्य नक्सलियों अमर गंझू और अजय यादव पर पांच-पांच लाख के इनाम थे।

पुलिस ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि बिहार-झारखंड के विभिन्न थानों में गौतम पासवान पर 100, अजीत उरांव पर 50, अमर गंझू पर 18, अजय यादव पर 12 और सुजीत भुइयां पर 67 मामले में दर्ज हैं। कुल मिलाकर इन सभी पर 247 केस दर्ज हैं।

बता दें कि सोमवार को चतरा एवं पलामू के सीमांत इलाके में स्थित लावालौंग थाना क्षेत्र स्थित ग्रहे वन क्षेत्र में भाकपा माओवादी के 25 लाख इनामी सैक सदस्य गौतम पासवान उर्फ अरूण और अजीत उरांव उर्फ चार्लीस के दस्ते के जमावड़े की सूचना पर पुलिस और अर्धसैन्य बलों ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया। यह टीम जंगल में आगे बढ़ रही थी कि घात लगाए माओवादियों ने सुरक्षा दलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस पर सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख माओवादी अपने दस्ते के सदस्यों के साथ भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के बाद इलाके की चारों तरफ से घेराबंदी कर सघन सर्च अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान पांच माओवादियों के शव बरामद किए।

तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने दो एके 47, एक इंसास राइफल, दो अन्य राइफल के साथ भारी मात्रा में कारतूस एवं अन्य हथियार बरामद किए हैं। इनमें से कई हथियार माओवादियों ने पूर्व में पुलिस कैंपों से लूटे थे। इस अभियान में नक्सलियों का एक बड़ा कैम्प भी ध्वस्त किया गया है। इस सीमांत इलाके में गौतम पासवान की टीम को माओवादियों के एक सशक्त दस्ते के रूप में जाना जाता था ।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment