Advertisment

मध्यप्रदेश: कर्ज और सूदखोरों से परेशान होकर पांच और किसानों ने की खुदकुशी

मध्य प्रदेश में किसानों की आत्महत्या का दौर थम नहीं रहा है। राज्य में पांच और किसानों ने कर्ज, सूदखोरों व अन्य समस्याओं से परेशान होकर जान दे दी ।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश: कर्ज और सूदखोरों से परेशान होकर पांच और किसानों ने की खुदकुशी

मध्यप्रदेश (फाइल फोटो)

Advertisment

मध्य प्रदेश में किसानों की आत्महत्या का दौर थम नहीं रहा है। राज्य में पांच और किसानों ने कर्ज, सूदखोरों व अन्य समस्याओं से परेशान होकर जान दे दी। इस तरह राज्य में 16 दिनों में आत्महत्या करने वाले किसानों की संख्या 27 हो गई है। खंडवा जिले के हरसूद में किसान घिसिया खान (70) ने ईद की रात अपने खेत के कुएं में लटकर आत्महत्या कर ली।

मंगलवार को उनका शव कुएं में लटका मिला। घिसिया का पेशा खेती, आटा चक्की के साथ ट्रैक्टर भी था। इसी वर्ष उन्होंने एक नया ट्रैक्टर खरीदा था जिसका कर्ज था। 

हरसूद के थाना प्रभारी विश्वदीप सिंह परिहार ने बताया, 'आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है। जहां तक कर्ज की बात है तो यह परिजनों के बयान से ही पता चल पाएगा।'

और पढ़ें: आधार कार्ड केस: सुप्रीम कोर्ट में केंद्र ने कहा, 30 जून के बाद भी सरकारी सुविधाओं का मिलता रहेगा लाभ

इसी तरह बालाघाट के भरवेली जागपुर के किसान डाल चंद्र लिल्हारे (42) ने कर्ज से परेशान होकर सोमवार देर रात कीटनाशक पी लिया और मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई।

परिजनों के अनुसार, उसके पास तीन एकड़ जमीन थी जिसमें से कर्ज चुकाने के लिए उसने एक एकड़ जमीन बेच दी थी। उसके बाद भी कर्ज बना हुआ था जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।

और पढ़ें: मुज़फ्फरनगर में गोकशी रोकने गई पुलिस टीम पर हमला, आरोपियों को छुड़ाकर ले गई भीड़

भरवेली थाने के प्रभारी ब्रजेश विश्वकर्मा ने स्वीकार किया है कि उसके पास सिंडिकेट बैंक से एक लाख 18 हजार रुपये की वसूली का नोटिस आया था और सोसायटी का भी 70 हजार रुपये कर्ज था। आत्महत्या का कारण क्या है, यह पुलिस जांच कर रही है।

(राष्ट्रपति चुनाव-2017 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

HIGHLIGHTS

  • सूदखोरों और कर्ज से परेशान होकर पांच किसानों ने की खुदकुशी
  • खंडवा जिले के हरसूद में घिसिया खान, बालाघाट के डाल चंद्र लिल्हारे किसान ने की खुदकुशी

 

Source : IANS

suicide farmers madhya-pradesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment