logo-image
लोकसभा चुनाव

पाकिस्तान में भारी बारिश से पांच की मौत, कई परिवार हुए बेघर

पाकिस्तान में भारी बारिश से पांच की मौत, कई परिवार हुए बेघर

Updated on: 23 Jul 2023, 01:05 PM

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मानसेहरा जिले में भारी बारिश के बाद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा़। स्थानीय मीडिया के मुताबिक इसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार रात शुरू हुई बारिश शनिवार तक जारी रही। जिसके कारण इलाके में भूस्खलन हुआ। चित्राल में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ आने से पुल, सड़कें, पशुधन और घर बह गए।

मृतकों की पहचान अफगान नागरिक समीउल्लाह की पत्नी अजवा बीबी और बेटे मोहम्मद हुसैन और एक अज्ञात व्यक्ति के रूप में की गई। जिसका शव चित्त बत्ता क्षेत्र की उफनती धारा से निकाला गया।

डॉन ने लोअर चित्राल के डीसी मुहम्मद अली खान के हवाले से बताया कि बेघर हुए लोगों को आवश्यक वस्तुएं प्रदान की गई हैं।

अपर चित्राल डीसी खालिद जमान ने कहा कि सड़क अवरुद्ध होने के कारण राहत अभियान में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.