मेघालय में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदल की नीति ने तेजी पकड़ ली है। गुरुवार को कांग्रेस के पांच विधायकों सहित कुल आठ विधायक केंद्र में बीजेपी की सहयोगी नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) में शामिल हो गए।
5 कांग्रेस विधायकों के अलावा एक यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) और दो निर्दलीय विधायक हैं।
सभी आठों विधायकों ने हाल ही में विधानसभा में इस्तीफा दिया था। मेघालय की राजधानी शिलांग में हुई एक रैली में ये सभी एनपीपी में शामिल हो गए।
एनपीपी के प्रवक्ता जेम्स के संगमा ने रैली में कहा कि इन नेताओं के साथ ट्राइबल ऑटोनोमस डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के 10 सदस्य भी पार्टी में शामिल हुए हैं।
एनपीपी के अध्यक्ष पूर्व लोकसभा स्पीकर पी ए संगमा के बेटे कोनराड के संगमा हैं।
आठ विधायकों में से सत्ताधारी कांग्रेस के पांच विधायकों ने राज्य विधानसभा में पिछले 29 दिसंबर को इस्तीफा देकर घोषणा किया था कि वे एनपीपी में शामिल होंगे।
एनपीपी में शामिल हुए विधायकों में कांग्रेस से पूर्व उप-मुख्यमंत्री रोवेल लिंगदोह, स्नायवलांग धर, कोमिंगोन यंबन, प्रेस्टोन टीनसॉन्ग, नगाईत्लांग धर, यूडीपी के रेमिंगटन प्योंगरोप और निर्दलीय में स्टीफेंसन मुखिम और होपफुल बेमन हैं।
कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी और भी मजबूत हो गई है।
60 सदस्यों वाली मेघालय विधानसभा का यह कार्यकाल 6 मार्च को खत्म हो रहा है और इससे पहले राज्य में चुनाव होने हैं।
और पढ़ें: मेघालय में कांग्रेस के अलेक्जेंडर हेक समेत चार विधायक बीजेपी में होंगे शामिल
Source : News Nation Bureau