देहरादून से हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस फैजाबाद के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। घटना की खबर मिलते ही मौके पर जीएम ए के पुठिया, डीआरएम एके लाहोटी पहुंच गए। हालांकि दुर्घटना में किसी यात्री के चोट नहीं आई है। ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त 5 कोचों को अलग करके बाकी 16 कोच की ट्रेन हावड़ा की ओर रवाना कर दिया गया है। हादसे के बाद लखनऊ से फैजाबाद जाने वाली करीब आधा दर्जन ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है।
इस हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली रूप से चोट लगी है। रेल मंत्रालय ने ट्रेन हादसे के जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसे के बाद कई कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है।
कैफियात एक्सप्रेस का रूट बदल कर लखनऊ जंक्शन के बजाए चारबाग से निकाला जा रहा है। वहीं, कोटा पटना एक्सप्रेस समेत करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें कई घंटे देरी से चल रही है।