/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/21/pmmodi3-76.jpg)
pm modi( Photo Credit : social media)
संयुक्त राष्ट्र में पीएम मोदी का योग सत्र खत्म हो गया. इस अवसर पर कई बड़े उद्योगतिपयों के नामचीन लोगों ने एक साथ योग किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि योग एकजुटता का प्रतीक है. ये मन के विकास के साथ स्वास्थ्य में सुधार लाता है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में इस दिवस की शुरूआत हुई और आज नौ साल बाद अधिकतर देशों ने योग को अपनाया है. आइए जानते हैं इस योग सत्र की दस बड़ी बातें.
#WATCH | Guinness world record for most nationalities in a Yoga session created at the Yoga Day event led by PM Narendra Modi, at the UN headquarters in New York. #InternationalDayofYoga2023pic.twitter.com/1uClPB1led
— ANI (@ANI) June 21, 2023
1. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते साल, 2022 को अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष मनाया गया था. भारत के प्रस्ताव का समर्थन करने को लेकर पूरे विश्व ने साथ दिया. बाजरा एक सुपरफूड होता है. ये स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है. इसके साथ पर्यावरण के लिए भी बेहतर है.
2. योग सत्र में पीएम मोदी के साथ लोगों ने कई आसन लगाए. इन आसनों में है भद्रासन, ऊष्ट्रासन, उत्तान शिशुनासन, भुजंग आसन, पवन मुक्त आसन, शव आसन
3. पीएम मोदी ने योग सत्र में कहा, योग भारत से आया है. इसे सभी लोग करने में सक्षम हैं. इस पर किसी का कापीराइट नहीं है.
4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग करने के लिए सबके बीच पहुंचे. उन्होंने सबके साथ योग किया. उनके पास मशहूर रिचर्ड गेरे बैठे हुए थे.
5. संयुक्त राष्ट्र में देश की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कांबोज ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि पीएम मोदी हमारा नेतृत्व करेंगे.
HIGHLIGHTS
- वर्ष 2015 में इस दिवस की शुरूआत हुई
- योग भारत से आया है. इसे सभी लोग करने में सक्षम हैं: पीएम
- पीएम के पास मशहूर रिचर्ड गेरे बैठे हुए थे