राजस्थान के बीकानेर की तनुश्री पारीक ने शनिवार को देश की पहली सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की महिला अधिकारी बनने का गौरव हासिल किया है। 51 साल के इतिहास में पहली बार किसी महिला अधिकारी ने बीएसएफ ज्वाइन किया है।
तनुश्री पारीक(25) ने मध्य प्रदेश के टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड का नेतृत्व भी किया। इस परेड के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे और इसमें 67 ट्रेनी ऑफिसर ने हिस्सा लिया।
राजस्थान की तनुश्री पारीक देश की पहली बीएसएफ महिला अधिकारी बन गई हैं। वो यूपीएससी-2014 की परीक्षा देकर इस पोस्ट के लिए चुनी गई हैं।
तनुश्री पारीक के कंधे पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने परेड के बाद ख़ुद ही रैंक स्टार लगाया।
राजनाथ सिंह ने तनुश्री के अधिकारी बनने पर कहा, 'इस बात की खुशी है कि बीएसएफ को पहली फील्ड ऑफिसर मिली है। उम्मीद करता हूं कि और भी महिला अधिकारी आ रही हैं, जो सीमाओं की सुरक्षा करेंगी। सेना और अर्धसैनिक बलों में महिला अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी का बेहतर तरीके से निर्वहन कर रही हैं।'
ये भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के शुद्धिकरण पर बोले अखिलेश, 'सत्ता में लौटा तो सीएम हाउस को गंगाजल से धुलवाऊंगा'
तनुश्री ने टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड में देश की पहली महिला अधिकारी (असिस्टेंट कमांडेंट) के रूप में हिस्सा लिया। उन्होंने बीएसएफ अकादमी में अधिकारियों के 40वें बैच में बतौर सहायक कमांटेंड 52 हफ्तों का प्रशिक्षण लिया था।
ये भी पढ़ें- अरुण जेटली के मानहानि केस में केजरीवाल और AAP पार्टी के नेताओं को करना पड़ेगा ट्रायल का सामना
HIGHLIGHTS
- राजस्थान की तनुश्री पारीक देश की पहली बीएसएफ महिला अधिकारी बन गई हैं
- वो यूपीएससी-2014 की परीक्षा देकर इस पोस्ट के लिए चुनी गई हैं
- पारीक के कंधे पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने परेड के बाद ख़ुद ही रैंक स्टार लगाया
Source : News Nation Bureau