नानी से मिलने इटली जा रहे राहुल गांधी, विदेश दौरे को लेकर पहली बार दी जानकारी, बीजेपी ने साधा निशाना

कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने पहली बार अपनी विदेश यात्रा को लेकर जानकारी दी है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'वह अपनी नानी और परिवार से मिलने जा रहा हूं। कुछ दिन बाहर रहूंगा। उम्मीद है हम साथ में अच्छा समय बिताएंगे।'

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
नानी से मिलने इटली जा रहे राहुल गांधी, विदेश दौरे को लेकर पहली बार दी जानकारी, बीजेपी ने साधा निशाना

नानी से मिलने जा रहे राहुल, विदेश दौरे को लेकर पहली बार दी जानकारी (राहुल गांधी)

कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने पहली बार अपनी विदेश यात्रा को लेकर जानकारी दी है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'वह अपनी नानी और परिवार से मिलने जा रहा हूं। कुछ दिन बाहर रहूंगा। उम्मीद है हम साथ में अच्छा समय बिताएंगे।'

Advertisment

इससे पहले भी राहुल छुट्टियों पर विदेश जाते रहे हैं, जिसे लेकर बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) उन पर गायब होने का आरोप लगाती रही है। वहीं मीडिया में इसे तूल देता रहा है। 2015 में राहुल गांधी के छुट्टी पर जाने को लेकर अच्छा-खासा विवाद खड़ा हो गया था।

हालांकि इस बार राहुल गांधी ने खुद ही अपने बाहर जाने की जानकारी सार्वजनिक कर दी है। माना जा रहा है कि राहुल इस बार अपना जन्मदिन भी नानी के साथ ही मनाएंगे। गांधी का जन्मदिन 19 जून को है।

अमित शाह के बापू पर दिए बयान पर राहुल गांधी का पलटवार, कहा देश जानता है जवाब देने की जरूरत नहीं

हालांकि ट्वीट किए जाने के बाद भी राहुल गांधी को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'हम भी बच्चे थे जब गर्मी की छुट्टियों में ननिहाल जाते थे।' उन्होंने कहा, 'राहुल जी से आप देश या किसान की चिंता की अपेक्षा नहीं करें। वह राजनीति करते हैं, पिकनिक मनाने के लिए।'

राहुल के दौरे का बचाव करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'राहुल जी अपनी 93 साल की नानी से मिलने जा रहे हैं। बुजुर्गों और माता-पिता का ख्याल रखना भारतीय संस्कृति का हिस्सा है।'

इस बार भी राहुल गांधी ऐसे समय में देश से बाहर जा रहे हैं जब राष्ट्रपति चुनाव और किसान आंदोलन को लेकर सियासत अपने उफान पर है। अभी हाल ही में मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिसिया गोलीबारी में मारे गए किसानों के परिवारों से मिलने जाने के पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

आर्मी चीफ पर पार्टी नेता संदीप दीक्षित के बयान को राहुल ने बताया गलत, BJP पर लगाया लोगों को बांटने का आरोप

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने पहली बार अपनी विदेश यात्रा को लेकर जानकारी दी है
  • राहुल गांधी अपनी नानी से मिलने विदेश जा रहे हैं 
  • इससे पहले राहुल गांधी के विदेशी दौरे को लेकर सियासी विवाद खड़ा होता रहा है

Source : News Nation Bureau

congress vice president foreign trip rahul gandhi
      
Advertisment