भारत की पहली तेजस ट्रेन 22 मई से होगी शुरू, मुंबई-गोवा के बीच मिलेगी सुविधा

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अब भारतीय रेल की नई ट्रेन अब पटरी पर दिखेगी। नई ट्रेन तेजस 22 मई से अपना पहला सफर शुरू करेगी।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
भारत की पहली तेजस ट्रेन 22 मई से होगी शुरू, मुंबई-गोवा के बीच मिलेगी सुविधा

तेजस ट्रेन

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अब भारतीय रेल की नई ट्रेन अब पटरी पर दिखेगी। नई ट्रेन तेजस 22 मई से अपना पहला सफर शुरू करेगी। यह फिलहाल मुंबई और उत्तरी गोवा के करमाली स्टेशन के बीच चलाई जाएगी।

Advertisment

बता दें कि इस ट्रेन में कई नए फीचर्स शामिल होंगे। इतना ही नहीं इसके साथ इस ट्रेन का किराया राजधानी और शताब्दी से थोड़ा ज्यादा होने की उम्मीद है।

रेलवे ने संकेत दिए हैं कि अगली ट्रेन तैयार होगी इसे दिल्ली-चंडीगढ़ या फिर आनंद विहार और लखनऊ के बीच चलाया जा सकता है।

और पढ़ें: क्या जाकिर नाइक को सऊदी की नागरिकता मिल गई है?

शुक्रवार को रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इस ट्रेन का जायजा लिया और मीडिया को बताया कि इन ट्रेन की सुविधाएं सारी ट्रेन्स के मुकाबले ज्यादा और बेहतर होंगी। हालांकि अबतक किराए को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।

यह ट्रेन स्पीड के मामले में भी नए कीर्तिमान बनाने के लिए तैयार है। इसकी हाईस्पीड 200 किमी प्रति घंटे तक है लेकिन पटरियों के स्पीड के मुताबिक ना होने से इसे 130 की स्पीड तक चलाया जाएगा। बता दें कि इंडियन रेलवे की यह पहली ट्रेन होगी जिसके दरवाजे स्लाइडिंग स्टाइल में खुलेंगे।

और पढ़ें: योगी बोले, अगर RSS नहीं होता तो बंगाल, पंजाब और कश्मीर पाकिस्तान के कब्जे में होता

Source : News Nation Bureau

Tejas Train Railway tejas start from 22nd may mumbai to goa Indian Railway Tejas new train
      
Advertisment