बांगलादेश से रोहिंग्या शरणार्थियों का पहला परिवार लौटा स्वदेश

म्यांमार के अधिकारियों ने रविवार को घोषणा की कि व्यापक हिंसा के बाद भागकर बांग्लादेश गए रोहिंग्या शरणार्थियों का पहला परिवार स्वदेश लौट आया है।

म्यांमार के अधिकारियों ने रविवार को घोषणा की कि व्यापक हिंसा के बाद भागकर बांग्लादेश गए रोहिंग्या शरणार्थियों का पहला परिवार स्वदेश लौट आया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
बांगलादेश से रोहिंग्या शरणार्थियों का पहला परिवार लौटा स्वदेश

रोहिंग्या शरणार्थियों का पहला परिवार (फोटो आईएएनएस)

म्यांमार के अधिकारियों ने रविवार को घोषणा की कि व्यापक हिंसा के बाद भागकर बांग्लादेश गए रोहिंग्या शरणार्थियों का पहला परिवार स्वदेश लौट आया है। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि इनका लौटना सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं है।

Advertisment

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते साल अगस्त में शुरू हुए क्रूर सैन्य अभियान से बचने के लिए करीब 700,000 रोहिंग्याओं ने राखाइन राज्य छोड़ दिया था।

अधिकारियों ने कहा कि एक मुस्लिम परिवार के पांच सदस्य शनिवार को एक 'स्वदेश वापसी शिविर' में पहुंचे और उन्हें खाद्य आपूर्ति व राष्ट्रीय सत्यापन कार्ड प्रदान किए गए।

म्यांमार रोहिंग्या शब्द का इस्तेमाल नहीं करता है।

यह कार्ड एक तरह का पहचानपत्र है, जो नागरिकता नहीं देता है और इसे बांग्लादेश शिविरों में रोहिंग्या नेताओं ने अस्वीकार किया है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, म्यांमार द्वारा रोहिंग्या परिवार के पहुंचने की घोषणा से पहले शनिवार को संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने चेतावनी दी कि म्यांमार में लौटने के लिए 'अभी भी स्थितियां सुरक्षित व सम्मानजनक व अनुकूल नहीं हैं।'

बांग्लादेश में शरणार्थी शिविरों में छोटी संख्या में नए लोगों का पहुंचना जारी है, जबकि म्यांमार शासन का दावा है कि वह लौटने वालों को शरण देने के लिए तैयार है।

और पढ़ेंः कठुआ गैंगरेपः अगर वकील पाए गए दोषी तो रद्द कर दिया जाएगा लाइसेंसः मनन कुमार मिश्रा

Source : IANS

News in Hindi Rohingya family returns to Myanmar
Advertisment