logo-image

4 मार्च को आ सकती है बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, चुनाव समिति की बैठक में होगा फैसला

बीजेपी 4 मार्च को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. चुनाव में एक महीने से भी कम का समय बचा है. ऐसे में बीजेपी जल्द से जल्द उम्मीदवारों की घोषणा कर प्रचार शुरू करने की कोशिश में है.  

Updated on: 02 Mar 2021, 12:43 PM

नई दिल्ली:

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है. बीजेपी अब सभी राज्यों में उम्मीदवारों के चयन पर मंथन कर रही है. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी 4 मार्च को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. चुनाव में एक महीने से भी कम का समय बचा है. ऐसे में बीजेपी जल्द से जल्द उम्मीदवारों की घोषणा कर प्रचार शुरू करने की कोशिश में है. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन 9 मार्च से शुरू हो रहा है.  

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी और केरल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. असम तीन चरणों में चुनाव किया जाएगा पहले चरण का मतदान 27 मार्च को किया जाएगा. दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल को किया जाएगा. वहीं केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक ही चरण में 6 अप्रैल को मतदान होगा. सभी राज्यों के नजीते 2 मई को आएंगे. 

पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में होंगे चुनाव
पश्चिम बंगाल में 8 अलग अलग चरणों में चुनाव होंगे. बंगाल में विधानसभा की कुल 294 सीटें हैं. यह राज्य भले ही बहुत बड़ा न हो, लेकिन यहां की कानून व्यवस्था और राजनीतिक हिंसाओं के मद्देनजर यहां 8 चरणों में चुनाव कराया जाएगा. 

पहला चरण- 27 मार्च को मतदान
दूसरा चरण- 1 अप्रैल को मतदान
तीसरा चरण- 6 अप्रैल को मतदान
चौथा चरण- 10 अप्रैल को मतदान
पांचवां चरण- 17 अप्रैल को मतदान
छठा चरण- 22 अप्रैल को मतदान
सातवां चरण- 26 अप्रैल को मतदान
आठवें चरण- 29 अप्रैल को मतदान