कृषि से जुड़े नए विधेयकों के विरोध में पहली मौत, 70 साल के किसान की गई जान

संसद के मानसून सत्र में लाए गए कृषि से जुड़े तीन बिलों पर संसद से लेकर सड़क तक संग्राम छिड़ा हुआ है. कृषि संबंधी नए विधेयकों के खिलाफ संसद में विपक्षी दल और सड़कों पर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

संसद के मानसून सत्र में लाए गए कृषि से जुड़े तीन बिलों पर संसद से लेकर सड़क तक संग्राम छिड़ा हुआ है. कृषि संबंधी नए विधेयकों के खिलाफ संसद में विपक्षी दल और सड़कों पर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Farmer Poison

नए कृषि विधेयकों के विरोध में पहली मौत, 70 साल के किसान की गई जान( Photo Credit : फाइल फोटो)

संसद के मानसून सत्र में लाए गए कृषि से जुड़े तीन बिलों पर संसद से लेकर सड़क तक संग्राम छिड़ा हुआ है. कृषि संबंधी नए विधेयकों के खिलाफ संसद में विपक्षी दल और सड़कों पर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मगर इस बीच इन नए कृषि विधेयकों के विरोध में देश में पहली मौत हुई है. पंजाब के मुक्तसर जिले में विधेयकों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान 70 साल के एक किसान ने अपनी जान गवां दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कृषि विधेयकों पर बुरी फंसी कांग्रेस, राहुल के नेतृत्व में किया था समर्थन, वीडियो Viral

मृतक किसान प्रीतम सिंह मनसा जिले के अक्कनवाली गांव का निवासी था. यह किसान पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल के गांव में उनके घर के बाहर धरने पर बैठा था. पूर्व सीएम के गांव बादल में 15 सितंबर से भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्रहण) द्वारा नए बिलों के खिलाफ किसान प्रदर्शन कर रहे थे. इसी विरोध प्रदर्शन के दौरान किसान ने शुक्रवार को जहर खा लिया था.

यह भी पढ़ें: जयपुर में दिल्ली के बुराड़ी जैसा कांड, पूरे परिवार ने की आत्महत्या

इसके बाद किसान को पहले बादल गांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन बाद में यहां से उसे बठिंडा के लिए रेफर कर दिया था. लेकिन कुछ घंटे बाद 70 साल के एक किसान की मौत हो गई. हालांकि अभी पता नहीं चला है कि किसान के यह कदम क्यों उठाया. मगर किसान संगठन का कहना है कि प्रीतम सिंह पर कर्ज था.

Source : News Nation Bureau

punjab पंजाब Farm Bills 2020 Muktsar मुक्तसर
      
Advertisment