पेशी पर आए आरोपियों के ऊपर दिनदहाड़े हुई फायरिंग, वकीलों ने मौके पर दिखाई सूझबूझ

उत्तर प्रदेश से एक बार फिर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है

उत्तर प्रदेश से एक बार फिर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है

author-image
Ravi Prashant
New Update
Jaunpur Civil Court

दो हमलावरों ने दिन दहाड़े गोली फायरिंग की( Photo Credit : FILE)

उत्तर प्रदेश से एक बार फिर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, क्या आपको अतीक और उसके भाई अशरफ का एनकाउंटर याद है? इसी तरह एक बार प्रदेश में अपराधियों ने दो आरोपियों को गोलियों से भून दिया. दोनों की हलात गंभीर बताई जा रही है. आपको बता दें कि यह मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर के सिविल कोर्ट में हुआ है. यहां कोर्ट में पेशी के लिए आए दो आरोपियों पर अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दी. हालांकि वहां मौजूद वकीलों ने आरोपियों को पकड़ लिया है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो के सुपरवाइजर ने इंटरनेट पर देखा How To Hang, फिर घर वालों को मारकर लगा ली फांसी

कोर्ट परिसर में चली दिन दहाड़े गोली
मिली जानकारी के अनुसार 6 मई को गौराबादशहर थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी पहलवान बादल यादव की हत्या में सूर्य प्रकाश व मिथिलेश गिरी आरोपी हैं. आज दोनों की पेशी हुई, इसी दौरान हमलावरों ने दोनों पर फायरिंग कर दी. इस घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने कोर्ट परिसर को घेर लिया है. दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तबीयत बिगड़ती देख दोनों को बनारस रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने दोनों हमलावरों को अपनी हिरासत में ले लिया है, हालांकि दोनों हमलावर कौन थे इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

क्या ये घटना आपको याद है?
हाल ही में ऐसी ही एक घटना प्रयागराज में देखने को मिली, जहां तीन हमलावरों ने पुलिस हिरासत में यूपी के दो बड़े माफियाओं को गोलियों से भून दिया, जिसमें असद और अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद से ही पुलिस पर कई सवाल उठ रहे थे. घटना में भी तीनों हमलावरों ने सरेंडर कर दिया था. इस मामले को लेकर राज्य में काफी बवाल हुआ था. कई लोगों ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे. असद और अशरफ के साथ रहे सभी पुलिसकर्मियों को उसी समय निलंबित कर दिया गया था.

HIGHLIGHTS

  • आज दोनों की पेशी के दौरान गोलीबारी
  • एक बार फिर दहला प्रदेश
  • दोनों आरोपियों की हालत नाजुक

Source : News Nation Bureau

up-police
      
Advertisment