/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/04/amit-shah-hm-42.jpg)
अमित शाह, गृहमंत्री( Photo Credit : Twitter Handle)
उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग की घटना पर 7 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद में विस्तृत जवाब देंगे. ओवैसी ने गुरुवार को कहा कि जब वे कितापुर, मेरठ से प्रचार करके दिल्ली लौट रहे थे, उसी दौरान छजारसी टोल प्लाजा के नजदीक उनके वाहन पर फायरिंग की गई.ओवैसी का दावा है कि 3-4 लोगों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग की और वे लोग हथियार छोड़कर भाग गए.
On 7th February, Union Home Minister Amit Shah (in file pic) will give a detailed reply in Parliament on the incident of firing on AIMIM MP Asaduddin Owaisi's car in Uttar Pradesh. pic.twitter.com/a8XvpoX0H2
— ANI (@ANI) February 4, 2022
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश में कुछ लोगों ने फायरिंग की थी. ओवैसी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करके जब वे दिल्ली वापस लौट रहे थे, इस दौरान उनकी कार पर फायरिंग की गई. ओवैसी ने कहा, 'हम सभी सुरक्षित है.' हैदराबाद से सांसद ने कहा कि घटना पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हापुड़ के नजदीक टोल प्लाजा पर हुई. शूटर अपने हथियार छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने ओवैसी के काफिले पर फायरिंग करने वाले दोनों व्यक्तियों सचिन और शुभम को गुरुवार रात ही गिरफ्तार कर लिया था.
यह भी पढ़ें:लोकसभा में बोले असदुद्दीन ओवैसी- हमलावरों पर क्यों नहीं लगा UAPA
फायरिंग पर पुलिस ने आरोपियों से बातचीत की तो उन्होंने खुलासा किया कि आखिर उन्होंने AIMIM चीफ की गाड़ी पर गोली क्यों चलाई. हापुड़ के एसपी दीपक भूकर ने बताया कि दरअसल, आरोपी AIMIM ओवैसी की बयानबाजी से गुस्से में थे, जिसके बाद उन्होंने उनकी कार पर गोली चलाने का कदम उठाया. एआईएमआईएम प्रमुख ने एक ट्वीट में लिखा, 'कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं. चार राउंड फ़ायर हुए. 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया. हम सब महफ़ूज़ हैं.'