Advertisment

अंधेरे में टार्च की रोशनी के सहारे 50 फीट गहरे गड्ढे में गिरे व्यक्ति का फायरकर्मियों ने किया रेस्क्यू

अंधेरे में टार्च की रोशनी के सहारे 50 फीट गहरे गड्ढे में गिरे व्यक्ति का फायरकर्मियों ने किया रेस्क्यू

author-image
IANS
New Update
Firemen recue

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

नोएडा के सेक्टर 10 स्थित अपनी कंपनी से देर रात ड्यूटी करके घर लौट रहे सिद्धार्थ श्रीवास्तव वेब सिटी के पीछे रोड के साथ बने लगभग 50 फीट गड्ढे में गिर गये। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली 24 पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अँधेरे में टार्च की रोशनी के सहारे फायर सर्विस कर्मियों ने रस्सी के सहारे गड्ढे में उतर कर, सिद्धार्थ को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाल लिया।

अंधेरे में टॉर्च की रोशनियों में रस्सी की सहायता से सिद्धार्थ श्रीवास्तव को बाहर निकालने में फायर सर्विस कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन अंतत: आशुतोष को सफल पूर्वक रेस्क्यू करने में सफल रहे। चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि देर रात 1:35 पर उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति वेब सिटी के पीछे रोड के किनारे बने लगभग 50 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और रस्सी के सहारे के सहारे गड्ढे में उतर कर सिद्धार्थ नाम के व्यक्ति को बाहर निकाल लिया।

सिद्धार्थ का कहना है कि वह सेक्टर 10 के बी ब्लॉक में स्थित एक कंपनी में काम करते हैं और ग्रेटर नोएडा वेस्ट 14 एवेन्यू गौर सिटी 2 में रहते हैं। वह रात को अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद वह जब वेब सिटी के पीछे रोड के सहारे जा रहे थे, इसी दौरान उन्हें लघुशंका लगी। जब वह आगे बढ़े तो अंधेरे में उन्हें अंदाजा नहीं लगा और वह गड्ढे में जा गिरे। सिद्धार्थ ने बताया उन्होंने फोन से अपने दोस्त मनीष को फोन किया, जिसने फिर इसकी सूचना डायल 112 दी, जिसके बाद कोतवाली 24 पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन गड्ढे की गहराई को देखते हुए पुलिस ने फायर ब्रिगेड से संपर्क किया और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें सकुशल निकाल लिया। अधिकारियों का कहना है कि गड्ढे से निकलने के दौरान सिद्धार्थ को हल्की-फुल्की खरोच आई थी उपचार देने के बाद प्रारंभिक उपचार देने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment