संभल में कोतवाली थाना क्षेत्र के हल्लु सराय इलाके में प्लास्टिक के पाइप गोदाम में भीषण आग लग गई। पुलिस के मुताबिक, बुधवार शाम को हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा, आग एक खुले क्षेत्र में पड़े प्लास्टिक के पानी के पाइप से शुरू हुई थी। आग बुझाने के लिए दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे लग गए। आसपास के मकानों को खाली करा लिया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि एसडीएम से चर्चा के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS