नोएडा थाना फेज-2 क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक एटीम में आग लग गई, जिसने काफी विकराल रूप ले लिया और देर रात आग के कारण इलाके में हड़कंप मच गया। आग की सूचना पर मौके पर दमकल विभाग की 4 टीम पहुंची, जिन्होने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हालांकी आग लगने के कारण किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है, लेकिन पैसों में आग लगने की जानकारी सामने निकल कर आ रही है। रात होने की वजह से इलाके में ज्यादा भीड़ नहीं थी। वहीं आग देखते ही मौके पर लोग इकट्ठा हो गए।
इससे पहले भी नोएडा सेक्टर 31 में भी आग लगने की घटना सामने आई थी। जहां हंसराज कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में आग लग गई थी, एसी के पार्ट्स रखे होने के कारण आग को काफी देर बाद बुझाया जा सका था।
दरअसल गर्मी बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हर दिन कहीं न कहीं से आग लगने की छोटी-बड़ी घटनाओं की खबर आती रहती है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS