स्थानीय मीडिया ने बताया है कि क्यूबा के पूर्वी प्रांत होल्गुइन में दमकलकर्मी जंगल में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने ग्रैनमा दैनिक समाचार पत्र की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि राजधानी हवाना से लगभग 800 किलोमीटर पूर्व में एलप्राडो के पहाड़ी क्षेत्र में शनिवार को आग लग गई। इससे 1,000 हेक्टेयर से अधिक जंगल जल गया।
किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है, फिर भी पास के पहाड़ी ग्रामीण समुदायों में आपातकालीन निकासी योजना चल रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS