logo-image

जेकेआरटीसी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 3 कर्मचारियों को किया बर्खास्त

जेकेआरटीसी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 3 कर्मचारियों को किया बर्खास्त

Updated on: 13 Nov 2021, 10:20 PM

श्रीनगर:

जम्मू एवं कश्मीर सड़क परिवहन निगम (जेकेआरटीसी) ने शनिवार को तीन कर्मचारियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर बर्खास्त कर दिया।

बर्खास्त कर्मचारियों में जेकेआरटीसी के कंडक्टर अब्दुल मजीद डार और शम-उस-दीन के अलावा हेल्पर रऊफ अहमद शाह शामिल हैं।

जेकेआरटीसी के प्रबंध निदेशक ने सभी कर्मचारियों को अपने ड्यूटी को पूरे जोश और उत्साह के साथ करने की हिदायत दी है। इसके साथ ही उन्होंने ऐसे भी कार्यो में शामिल नहीं होने की चेतावनी भी दी है, जिससे विभाग के धन के दुरुपयोग हो सकता हो या उसे कोई नुकसान पहुंच सकता हो।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.