logo-image

शास्त्री भवन बिल्डिंग में आग, 4 दमकल वाहनों ने किए काबू हालात

सेंट्रल दिल्ली के शास्त्री भवन बिल्डिंग में आज सुबह आग लगने की ख़बर सामने आने से हड़कंप मच गया। इसके बाद मौके पर तुरंत 4 दमकल वाहनों को भेजा गया।

Updated on: 31 Jul 2017, 10:55 AM

नई दिल्ली:

सेंट्रल दिल्ली के शास्त्री भवन बिल्डिंग में आज सुबह आग लगने की ख़बर सामने आने से हड़कंप मच गया। इसके बाद मौके पर तुरंत 4 दमकल वाहनों को भेजा गया। कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में किसी हताहत की ख़बर सामने नहीं आई है।

बता दें कि शास्त्री भवन बिल्डिंग में कई मंत्रालय है। इसमें विदेश मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, कानून मंत्रालय, आईटी, कानूनी मामलों का मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय समेत कई और मंत्रालय शामिल है। इसी बिल्डिंग में प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो का भी दफ्तर है।

इस बिल्डिंग का नाम 'शास्त्री भवन' भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की याद में रखा गया है।

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें