/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/17/33-fire.jpg)
माउंट अाबू के जंगल में लगी आग
राजस्थान के सिरोही जिले के हिल स्टेशन माउंट आबू के जंगलों में लगी आग पर रविवार को भी काबू नहीं पाया जा सका है। तेज हवा के कारण आग लगातार फैलती जा रही है। हालांकि इस बुझाने के लिए 17 हेलीकाप्टर्स लगे हुए हैं।
शनिवार को लगी यह आग तेज हवा के कारण लगातार बढ़ रही है ऐसे में एआईएफ ने आग पर काबू पाने वाले ऑपरेशन को और तेज कर दिया है। हेलीकॉप्टर्स अभी भी इस आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
#WATCH: Earlier visuals of the the fire that raged through the forest area in Rajasthan's Mount Abu for three days, now completely doused. pic.twitter.com/eIkpU3jYLr
— ANI (@ANI_news) April 17, 2017
बता दें कि यह आग माउंट आबू के अनादरा पॉइंट पर लगी थी जिसके बाद यह फैलते हुए करीब 20 किमी दूर तक जा पहुंची है। वन विभाग और जिला प्रशासन लगातार ही आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
और पढ़ें: सेना पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर भड़के अनुपम खेर
जानकारी के मुताबिक यह आग आबूरोड के पास ऋषिकेश और चंडेला की पहाड़ियों में पिछले 6-7 दिनों से जल रही थी। वन विभाग जब इस आग पर काबू नहीं कर पाया तो फिर उसने जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी। इस पर तुंरत राज्य स्तर पर कार्रवाई की गई और सीआरपीएफ के साथ ही एयर फोर्स से भी मदद मांगी गई। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
Source : News Nation Bureau