दिल्ली के पटेल नगर मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार को एक मेट्रो ट्रेन में आग लग गई। एहतियात के तौर पर ब्लू लाइन की पटेल नगर स्टेशन पर खड़ी इस मेट्रो को तुरंत खाली करा लिया गया।
आग लगते ही मेट्रो ट्रेन को फौरन रोक दिया गया। मेट्रो के कोचों के अंदर भी धुंआ भर गया, जिससे लोगों को काफी तकलीफ होने लगी। जिसके बाद लोगों को मेट्रो स्टेशनों पर तैनात सीआईएसएफ और पुलिस ने सुरक्षित रूप से निकाला।
पटेल नगर स्टेशन की लाइन पर ही हुड्डा सिटी सेंटर, नेहरू प्लेस, धौंला कुंआ, ओखला, तिलक नगर और मूलचंद जैसे ज्यादा भीड़ भाड़ वाले स्टेशन हैं।