दिल्ली के वजीरपुर इलाके में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसमें एक दमकलकर्मी के घायल होने की खबर है। एक अधिकारी ने गुरुवार को ये जानकारी दी।
दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना रात 10.41 पर मिली।
अधिकारी ने कहा, कुल 12 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और गुरुवार सुबह 6.35 बजे आग पर काबू पा लिया गया और अभी कूलिंग प्रक्रिया चल रही है।
अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने की कोशिश के दौरान डीएफएस का दमकलकर्मी घायल हो गया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS