राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस कार्यालय में बुधवार शाम मामूली आग लग गई, जिसे जल्द ही बुझा दिया गया। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक, उन्हें शाम करीब साढ़े सात बजे 24, अकबर रोड पर आग लगने की घटना की सूचना मिली। दो दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया।
अधिकारी ने कहा, अग्निशमन कर्मियों ने महज 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया और यहां तक कि ठंडा करने की प्रक्रिया भी तुरंत पूरी कर ली गई।
अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस कार्यालय की छत पर जमा कुछ सूखे पत्तों में आग पकड़ ली।
उन्होंने कहा, घटना में कोई घायल नहीं हुआ क्योंकि यह मामूली आग थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS