राजस्थान के सरिस्का जंगल में रविवार शाम एक बार फिर भीषण आग लगने की सूचना मिली है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
आग जंगल के करीब 5-6 किलोमीटर इलाके में फैल चुकी है।
एसडीआरएफ के कमांडेंट पंकज चौधरी ने आईएएनएस को बताया कि आग पर काबू पाने के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की 25 सदस्यीय टीम को जंगल में भेजा गया है।
बता दें कि कुछ दिन पहले सरिस्का टाइगर रिजर्व में भीषण आग लगी थी और बाद में करीब 20 किलोमीटर क्षेत्र में फैल गई थी। बाद में, आग बुझाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टरों को सेवा में लगाया गया था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS