श्रीनगर जिले में गुरुवार को आग लगने से 22 घर क्षतिग्रस्त हो गए। दमकल अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
आधी रात को नूर बाग इलाके में आग लग गई और जल्दी ही आग ने घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिनमें 33 परिवार रह रहे थे।
बचाव अभियान के दौरान दमकलकर्मी समेत चार लोग घायल हो गए।
दमकल एवं आपात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना तड़के करीब एक बजे मिलने के बाद दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
शुरूआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि आग एक घर में बिजली के शॉर्ट स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट के कारण लगी थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS