युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य में शुक्रवार आग लग गई. हादसे के वक्त युद्धपोत करवर की खाड़ी में प्रवेश कर रहा था. इस दुर्घटना में एक नेवी अफसर की मौत हो गई. नेवी ने आगजनी की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं.
इस हादसे पर जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक आग को देख पोत पर मौजूद नौसैनिकों ने उसे बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए. लेफ्टिनेंट कमॉडोर डीएस चौहान ने अपनी सूझबूझ से आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन इस प्रक्रिया में झुलस जाने और धुएं से दम घुटने से उनकी मौत हो गई. हादसे की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं.
Source : News Nation Bureau