लोअर परेल स्थित नवरंग स्टूडियो में गुरुवार देर रात आग लग गई। इस हादसे में दमकल विभाग के एक अधिकारी के घायल होने की खबर है।
जानकारी के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पा लिया गया है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार घटनास्थल पर एक एंबुलेंस और फायर बिग्रेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले कमला मिल्स में रेस्टोरेंट में आग लग गई थी। इस हादसे में 14 लोगों की जान चली गई थी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में पेट्रोल के दाम 71 रु. प्रति लीटर, 3 साल के ऊंचे स्तर पर
Source : News Nation Bureau