आईएनएस शिवालिक (फाइल फोटो)
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में जल युद्ध पोत आईएनएस शिवालिक के स्टोर रूम में लगी आग को 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दी गई है।
आग आईएनएस शिवालिक के इंजन से सटे स्टोर रूम में लगी थी जिसको बुझाने में करीब 6 घंटे का समय लगा। हालांकि इस घटना में अभी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्वी नौसेना कमान मुख्यालय ने जांच के आदेश दे दिए हैं। आईएनएस शिवालिक को साल 2003 में नेवी ने अपने समुद्री बेड़े में उतारा था।
शिवालिक डीजल इंजन से चलने वाला युद्ध पोत है। यह युद्धपोत एंटी एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम से लैस है। शिवालिक कई मिडियम रेंच मिसाइल और क्रूज मिसाइल से लैस है।
और पढ़ें: टूट जाएगी राहुल-अखिलेश की दोस्ती? SP चीफ ने कहा- गठबंधन पर विचार नहीं
शिवालिक की खासियत है कि इससे समुद्र के अंदर चलने वाले दुश्मन के संबरीन को भी ध्वस्त कर दिया था।
और पढ़ें: सिंगल ब्रांड रिटेल में अब 100 फीसदी होगी FDI, विरोध में उतरी इंडस्ट्री
HIGHLIGHTS
- आईएनएस शिवालिक में लगी आग, 6 घंटे बाद पाया गया काबू
- पूर्वी नौसेना कमान मुख्यालय ने जांच के दिए आदेश
Source : News Nation Bureau