मुंबई: ESIC कामगार अस्पताल में लगी आग, 6 की मौत,130 लोग झुलसे

मुबंई के अंधेरी एमआईडीसी इलाके से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां स्थिति कामगार अस्पताल में भीषण आग लग गई है

मुबंई के अंधेरी एमआईडीसी इलाके से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां स्थिति कामगार अस्पताल में भीषण आग लग गई है

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
मुंबई:  ESIC  कामगार अस्पताल में लगी आग, 6  की मौत,130 लोग झुलसे

ESIC Kamgar Hospital in Andheri

अंधेरी (ईस्ट) स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम ( ESIC) अस्पताल में सोमवार को भीषण आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 130 लोग झुलस गए हैं, जिसमें से कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. जख्मी लोगों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  होली स्परिट में एक, सेवन हिल्स में 3 और कूपर अस्पताल में इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई. जिसमें एक बच्चा भी बताया जा रहा है. 47 अन्य को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इनमें अधिकतर मरीज और कर्मचारी थे. बीएमसी आपदा नियंत्रण ने यह जानकारी दी.

Advertisment

आग सोमवार शाम करीब सवा चार बजे लगी. आग लगने का कारण शॉट सर्किट हो सकता है. यह आग एमआईडीसी इलाके स्थित पांच मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल पर लगी. यह इलाका उत्तरी-पश्चिमी उपनगर का औद्योगिक केंद्र है.

इसे भी पढ़ें : 'फेथाई' तूफान ने इस राज्य में मचाया तांडव, 50 ट्रेनें रद्द, जनजीवन बेहाल

आग पर काबू पाने के लिए कम से कम दमकल की 10 गाड़ियां, 15 वाटर टैंकर और अन्य विशेष उपकरण मौके पर पहुंचे और तीसरी व चौथी मंजिल पर फंसे लोगों को सीढ़ियों के सहारे बाहर निकाला गया.

सुरक्षित निकाले गए लोगों में से 10 को कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां एक को मृत लाया गया था. होली स्पिरिट अस्पताल और सेवन हिल्स अस्पताल में 15-15 लोगों को भर्ती कराया गया है, वहीं सात को इलाज के लिए ट्रॉमा अस्पताल में भेजा गया है.उपनगर में दूर से धुएं की मोटी परत दिखाई दे रही थी और बचाव अभियान के परिणामस्वरूप शाम को अंधेरी के व्यस्त इलाके में भारी जाम लग गया.

Source : News Nation Bureau

Fire fire broke out in a hopital in mumbai mumbai HOSPITAL hospitial many people are feared trapped inside
Advertisment