/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/28/76-diwali-fire.jpg)
गुजरात के वडोदरा में पटाखों की दुकान में लगी आग में 8 लोगों की मौत हो गई है वहीं कई लोगों के घायल होने की सूचना है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को बचाने के लिए राहत और बचाव टीम पहुंच गई है। लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
#WATCH 8 dead, many injured after fire broke out in fire crackers shop in Vadodara (Gujarat). Injured shifted to hospital. pic.twitter.com/V3PfAYKP6Q
— ANI (@ANI_news) October 28, 2016
वाघड़िया तालुका के रुस्तमपुर गावं में दो पटाखों की दुकान में आग लगी। इसके बाद बगल के घर तक आग पहुंच गई। जिसमें पांच लोग घायल हो गए। मौके पर एनडीआरएफ के जवान पहुंच गए हैं।
#SpotVisuals 8 dead, many injured after fire broke out in fire crackers shop in Vadodara, police team at spot. Injured being shifted to hosp pic.twitter.com/3Z5IODc1aa
— ANI (@ANI_news) October 28, 2016
इससे पहले शिवकाशी में भी पटाखा दुकान में आग लगी थी जिसमें कई लोग झुलस गए थे।