गुजरात के वडोदरा में पटाखों की दुकान में लगी आग में 8 लोगों की मौत हो गई है वहीं कई लोगों के घायल होने की सूचना है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को बचाने के लिए राहत और बचाव टीम पहुंच गई है। लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
वाघड़िया तालुका के रुस्तमपुर गावं में दो पटाखों की दुकान में आग लगी। इसके बाद बगल के घर तक आग पहुंच गई। जिसमें पांच लोग घायल हो गए। मौके पर एनडीआरएफ के जवान पहुंच गए हैं।
इससे पहले शिवकाशी में भी पटाखा दुकान में आग लगी थी जिसमें कई लोग झुलस गए थे।