झारखंड पटाखा फैक्ट्री विस्फोट की जांच के लिए टीम गठित, 10 की मौत

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में एक घर में पटाखा में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए।

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में एक घर में पटाखा में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
झारखंड पटाखा फैक्ट्री विस्फोट की जांच के लिए टीम गठित, 10 की मौत

घर में रखा था पटाखा, 8 की मौत (फोटो-ANI)

झारखंड सरकार ने पूर्वी सिंहभूम जिले में एक अवैध पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट के मामले की जांच के लिए सोमवार को दो सदस्यीय टीम गठित की है। इस बीच विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।

Advertisment

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की एक टीम द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है। पूर्वी सिंहभूम जिले में एक घर में विस्फोट होने के बाद एक तीन मंजिला इमारत ढह गई, जहां अवैध रूप से पटाखा बनाने का काम हो रहा था। 

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्रभात कुमार ने बताया कि कुमारधुबी गांव के एक घर में आग लगने से कम से लोगों की मौत हुई है। घाटशिला के एसडीओ अरविंद कुमार लाल ने बताया है कि आग के कारण घर की एक दीवार गिर गई।

अरविंद कुमार लाल ने बताया कि एक पीड़िता की पहचान पार्वती शंकर के तौर पर हुई है, जो घर के मालिक की मां थी।

स्थानीय बीजेपी सांसद बिद्युत बरन महतो ने भी मौके का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मृतकों के परिवार वालों को दो लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया है।

और पढ़ें: पाकिस्तान के परमाणु हथियारों में लग सकती है आतंकी सेंध

Source : News Nation Bureau

firecracker factory Jharkhand Illegal
Advertisment