महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक तेल की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, भीषण आग पर काबू पाने के लिए 12 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. तस्वीरों में आग की लपटों को साफ तौर पर देखा जा सकता है. आग की चपेट में आई फैक्ट्री से निकलता धुएं का विशाल गुब्बार देखा जा सकता है. दमकल गाड़ियां लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही है. हालांकि अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
पिछले महीने मुंबई में आग लगने की कई घटना सामने आई थी. कांडीवली (पूर्व) में एमआईडीसी बस स्टॉप के नजदीक दामू नगर में कपड़ा फैक्ट्री में लेवल-2 की भीषण आग लग गई थी. इसके बाद भिवंडी में आग लगने से कम से कम एक दर्जन गोदाम जल कर खाक हो गए.
और पढ़ें| जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, DSP शहीद, 3 आतंकी ढेर
इससे पहले मुंबई के अंधेरी स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) कामगार अस्पताल में इस सप्ताह दो बार भीषण आग लगी थी. अस्पताल में भीषण आग लगने से 9 लोगों की मौत हुई थी और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. उसके बाद इसी अस्पताल में आग लगी थी लेकिन उसमें कोई हताहत नहीं हुआ था.
Source : News Nation Bureau