/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/31/44-parliamen.jpg)
फाइल फोटो
आम बजट और रेल बजट पेश होने से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को संसद भवन के एक कमरे में आग लगने की खबर मिली है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
जानकारी के मुताबिक, संसद भवन के रूम नबंर 50 में आग लग गई। बताया जा रहा है कि यूपीएस में आग लगने की वजह से कमरे में आग लगी थी।
ये भी पढ़ें: भारतीय रेलवे की रोचक बातें जिन्हें जानकर रह जाएंगे हैरान!
Fire breaks out in room no.50 of Parliament. 12 fire tenders at the spot
— ANI (@ANI_news) January 31, 2017
Fire tender outside Parliament where fire broke out in room no.50 pic.twitter.com/VG1P57EpR5
— ANI (@ANI_news) January 31, 2017
गौरतलब है कि कल संसद के दोनों सदनों में वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट पेश करेंगे। इस बार वित्तीय वर्ष 2017-18 का बजट ख़ास होगा। आज़ाद भारत के इतिहास में पहली बार रेल बजट अलग से नहीं बल्कि आम बजट के साथ ही पेश किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ट्विटर पर देंगे सवालों के जवाब
Source : News Nation Bureau