एंटिला (ANI)
देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आलीशान बहुमंजिला आवास 'एंटिला' की एक छत पर देर शाम आग लग गई। मुंबई के उच्चवर्गीय मालाबार हिल इलाके में स्थित मुकेश की इस बेहद भव्य इमारत 'एंटिला' की एक टेरेस पर आग लगी देखी गई। तस्वीरों में धू-धू कर जलती हुई ईमारत को साफ़ देखा जा सकता है। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
Fire that broke out at Antilia building on Altamount Road now under control, says #Mumbai Fire Brigade pic.twitter.com/eEW5mN9nLN
— ANI (@ANI_news) July 10, 2017
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की आपदा नियंत्रण विभाग के प्रवक्ता चव्हाण ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए अग्निशामक दल और अन्य संसाधनों को तैनात कर दिया गया है। दुर्घटना का पूरा ब्योरा अभी नहीं मिल सका है।
Mumbai: Fire breaks out in Antilia building on Altamount Road. 6 vehicles of fire brigade rushed to the spot. More details awaited.
— ANI (@ANI_news) July 10, 2017
अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की अक्षय कुमार, ऋतेश देशमुख, हुमा कुरैशी ने की कड़ी निंदा
Source : IANS