मुकेश अंबानी के आलीशान बंगले 'एंटिला' में लगी आग

देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आलीशान बहुमंजिला आवास 'एंटिला' की एक छत पर देर शाम आग लग गई।

देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आलीशान बहुमंजिला आवास 'एंटिला' की एक छत पर देर शाम आग लग गई।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मुकेश अंबानी के आलीशान बंगले 'एंटिला' में लगी आग

एंटिला (ANI)

देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आलीशान बहुमंजिला आवास 'एंटिला' की एक छत पर देर शाम आग लग गई। मुंबई के उच्चवर्गीय मालाबार हिल इलाके में स्थित मुकेश की इस बेहद भव्य इमारत 'एंटिला' की एक टेरेस पर आग लगी देखी गई। तस्वीरों में धू-धू कर जलती हुई ईमारत को साफ़ देखा जा सकता है सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया

Advertisment

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की आपदा नियंत्रण विभाग के प्रवक्ता चव्हाण ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए अग्निशामक दल और अन्य संसाधनों को तैनात कर दिया गया है। दुर्घटना का पूरा ब्योरा अभी नहीं मिल सका है।

अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की अक्षय कुमार, ऋतेश देशमुख, हुमा कुरैशी ने की कड़ी निंदा

Source : IANS

Mukesh Ambani Reliance Antilia building
Advertisment