/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/17/36-sum-hospital-1476724511.jpg)
भुवनेश्वर के इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज ऐंड सम हॅास्पिटल के आईसीयू में आग लगने से 22 लोगों के मारे जाने की खबर है। अभी तक 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की जा चुकी है।
#WATCH: Fire broke out in ICU ward of Institute of Medical Sciences & Sum Hospital, Bhubaneswar.5 fire tenders at the spot. Fire fighting on pic.twitter.com/3iCMVSsQQz
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री से बात कर हालात का जायजा लिया है। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को बचाव कार्य के लिए निर्देश दिए हैं।
PM has expressed concern, directed Health Min to facilitate transfer of all those injured to AIIMS:Dharmendra Pradhan on Bhubaneswar inferno pic.twitter.com/hK8cg2vFrw
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है। मरीजों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है।
आईसीयू में आग लगने की वजह से हताहतों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक आईसीयू में कई सारे मरीज अभी भी फंसे हुए हैं।
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीयू में फंसे मरीजों को बाहर निकालने की कोशिशें जारी है। फिलहाल दमकल टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
#FLASH: 9 dead in fire at Institute of Medical Sciences & Sum Hospital in Bhubaneswar, confirms Khurda Collector Niranjan Sahu
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016