भुवनेश्वर के इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज ऐंड सम हॅास्पिटल के आईसीयू में आग लगने से 22 लोगों के मारे जाने की खबर है। अभी तक 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की जा चुकी है।
घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री से बात कर हालात का जायजा लिया है। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को बचाव कार्य के लिए निर्देश दिए हैं।
मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है। मरीजों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है।
आईसीयू में आग लगने की वजह से हताहतों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक आईसीयू में कई सारे मरीज अभी भी फंसे हुए हैं।
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीयू में फंसे मरीजों को बाहर निकालने की कोशिशें जारी है। फिलहाल दमकल टीम ने आग पर काबू पा लिया है।